September 30, 2025
सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों से आहत पार्षद, पहुंचे कोतवाली

सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों से आहत पार्षद, पहुंचे कोतवाली कोई भी पोस्ट करने पर फर्जी आईडी से की जाती हैं अशोभनीय बातें, ऐसी आईडी की हो जांच

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में चले रही खींचतान अब सोशल मीडिया पर अभद्रता तक जा पहुंची। ऐसे अपमानजनक पोस्टों से आहत होकर गुरुवार को पार्षदों ने कोतवाली में एक ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब है कि न्गरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को कुर्सी से हटाए जाने की करेरा बगीचा में कसम खाने वाले पार्षद अभी अगस्त तक 3 साल पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान उनके द्वारा सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट डाले जाने पर कुछ लोग फर्जी आईडी से अपमानजनक कमेंट कर रहे हैं। जिसके चलते आज सुबह पार्षदों की यह टोली कोतवाली शिवपुरी पहुंची और टीआई कृपाल सिंह राठौड़ को एक शिकायती आवेदन दिया। पार्षदों का कहना है कि हमने कमेंट करने वाली आईडी को अपने स्तर पर सर्च करने का प्रयास किया, जो फर्जी निकली हैं। उनका कहना था कि फर्जी लोग ही इस तरह की आईडी बनाकर गलत हरकत करते हैं। पीड़ित पार्षदों ने पुलिस से मांग की है कि फर्जी आईडी बनाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
पार्षदों ने पुलिस को बताया कि जिन फर्जी आईडी से अपमानजनक कमेंट किए जा रहे हैं उनमें काल भैरव, राघव राज, केशव सिंह, राज शर्मा और वीरसिंह काका के नाम से आईडी चलाई जा रही है।

सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों से आहत पार्षद, पहुंचे कोतवाली

कोतवाली में शिकायती आवेदन देने पहुंचे पार्षद

1 thought on “सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों से आहत पार्षद, पहुंचे कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page