
युवती ने दर्ज कराया था छेड़छाड़ का मामला,।न्यायालय में पेश की सीसीटीवी फुटेज
शिवपुरी। सीसीटीवी कैमरे ना केवल अपराधी को।पकड़ने में सहायक होते।हैं, बल्कि यह निर्दोष साबित करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे ही एक मामले में युवक को फुटेज ने बचा लिया, अन्यथा उसे सजा हो सकती थी।
हुआ यह कि ग्राम झिरी में रहने वाली एक युवती ने कियोस्क संचालक प्रदीप कुमार दुबे के खिलाफ पोहरी थाने में 16 जुलाई 2024 को छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। युवती का आरोप था कि जब वो अपना आधार कार्ड बनवाने प्रदीप की दुकान पर गई थी, तभी उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। कियोस्क संचालक पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया। प्रदीप के वकील विजय शर्मा ने न्यायालय में साक्ष्य के तौर पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पेश की, जिसमें दुकानदार द्वारा कोई छेड़छाड़ करना प्रमाणित नहीं हुआ। जिसके चलते न्यायालय ने प्रदीप को बरी कर दिया।
