शिवपुरी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी डॉ केके खरे ने बताया कि साइकिलिंग संडे के आयोजन को लेकर 23 मार्च को जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
फिजीकल एजूकेशन फाउडेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से 23 मार्च को सम्पूर्ण देश में फिट इंडिया मूवमेंट के अन्तर्गत साइक्लिंग संडे का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जिले के युवाओं को और आम नागरिकों को साइक्लिंग के माध्यम से फिट रहने हेतु जागरूकता रैली का आयोजन विभाग द्वारा किया जाएगा। यह रैली तात्याटोपे स्मारक शिवपुरी में प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। इसमें शहर के युवा और समस्त नागरिक भाग ले सकते हैं।