इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन के मेकेनिक ना मिलने से दिव्यांग परेशान, आए खराब गाड़ी से
निर्धारित समय से दो घंटा देरी से पहुंचे क्षेत्रीय सांसद, आधुनिक जनसुनवाई रही
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गांधी पार्क में शनिवार को क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जन समस्याओं का निराकरण करने आए। इस शिविर में ऐसी अजीबोगरीब समस्या आई, कि जिम्मेदार भी किनारा कर गए।
हुआ यह कि दिव्यागों को शासन द्वारा जो पूर्व में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन दिए गए थे, वो खराब होने के बाद उसके मेकेनिक नहीं मिल रहे। यह दिव्यांग अपनी खराब गाड़ियों पर सवार होकर यह मांग कर रहे थे कि यह गाड़ियां तो दे दीं, लेकिन इसका सर्विस सेंटर तो नहीं दिया। इन गाड़ियों के पार्ट्स नहीं मिल रहे हैं, तथा बाहर से यह पार्ट्स बहुत महंगे मिल रहे हैं। वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारी भी इन दिव्यांगों की मांग सुनकर वो भी एक-दूसरे का मुंह ताक रहे थे। सांसद अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देरी से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक आशंकी सुविधाओं से सुसज्जित एंबुलेंस भी सांसद निधि से देकर, उसे झंडी दिखाई। कार्यक्रम में वो वर्तमान जिलाध्यक्ष की बजाए पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन एवं नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को भी फोटो सेशन के लिए बुलाते नजर आए।