
कोलारस में दिया आवेदन: बताया कि शराब से ही हमें रात को नींद और दूसरे दिन काम करने की फुर्ती रहती है
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के बाद सोमवार को जिले के कोलारस विधानसभा में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस जनसुनवाई में एक ऐसा आवेदन भी आया, जिसे पढ़कर खुद सांसद भी असमंजस में पड़ गए, क्योंकि कूल्रास्ववासियों की तरफ से दिए गए आवेदन में शराब के दाम कम कराए जाने की मांग की गई।
सांसद को संबोधित करते हुए आवेदनकर्ता ने लिखित में बताया कि शराब के दाम कम करना क्यों जरूरी है। आवेदन में लिखा कि हम लोग मजदूरी करते हैं, और शाम को थकने के बाद जब घर आते हैं तो शराब पीने के बाद ही खाना खाकर सो पाते हैं । इतना ही नहीं, यदि हम रात को शराब नहीं पिएंगे तो अगले दिन सुबह काम पर नहीं जा पाएंगे तथा थकान होती है। इसलिए शराब हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके दाम इतने अधिक हैं कि हम लोग जब इसे खरीदते हैं तो घर के खर्चे नहीं चल पाते तथा अपने भविष्य के।लिए पैसा भी जमा नहीं कर पा रहे।
इस पत्र ने एक तरफ तो जहां लोगों को मजाक का एक मौका दिया, वहीं सांसद की जनसुनवाई में इस तरह के आवेदन आने से कार्यक्रम की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए। क्या अब जनसुनवाई में ऐसे आवेदनों का भी निराकरण होगा..???।
