
शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम सलोरा में गुरुवार की सुबह एक युवा कृषक की उसके ही खेत में रक्तरंजित लाश मिली।
मृतक प्रहलाद लोधी (24) पुत्र कमल सिंह लोधी, बीती रात अपने खेत पर सोने गया था। आज सुबह उसकी लाश खून से लथपथ खेत पर ही पड़ी मिली। मृतक के पिता कमल लोधी ने बताया कि मेरे बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









