September 30, 2025
चौराहे पर मुर्दाबाद के नारे सुने, तो संतुष्टी पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेता, जताया शोक

चौराहे पर मुर्दाबाद के नारे सुने, तो संतुष्टी पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेता, जताया शोक

मामला संतुष्टी अपार्टमेंट के सीवर चेंबर में 15 वर्षीय उत्सवी की दर्दनाक मौत का
शिवपुरी।

शिवपुरी शहर के ग्वालियर नाके पर रविवार की दोपहर में जब संतुष्टी अपार्टमेंट की महिलाओं ने चक्काजाम कर नेताओं के मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। उसका असर यह हुआ कि सोमवार की दोपहर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन और कांग्रेस के जौरा विधायक पंकज उपाध्याय भी अपने लाभ लश्कर के साथ संतुष्टी अपार्टमेंट में पहुंचे।

ज्ञात रहे कि बीते शनिवार की रात शिवपुरी शहर की सबसे महंगी संतुष्टी कॉलोनी में 15 वर्षीय उत्सवी भदोरिया की सीवर के चेंबर में हुई दर्दनाक मौत के बाद रविवार की दोपहर कॉलोनी के महिला-पुरुषों ने ग्वालियर नाके पर चक्काजाम कर नेताओं को भी यह कहते हुए खरी खोटी सुनाई थी कि उनके पास इतना समय नहीं है कि वो इतनी बड़ी घटना में शोक जताने ही आ जाते। इसका असर कुछ ऐसा हुआ कि नेता संतुष्टी कॉलोनी में मृत बालिका के घर बैठने और शोक जताने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कॉलोनी में जिस लापरवाही की वजह से बालिका की जान गई, उन पर भी विरोध दर्ज कराया। शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि जिस जमीन को कॉलोनी में ग्रीन लैंड के लिए छोड़ा गया था, उस पर फ्लैट बनाकर सीवर के चैंबरों में ग्रीन लैंड बनाने का गलत काम किया गया। जब सीवर के चैंबरों के ढक्कन टूटे हुए थे, तो वहां पर सुरक्षा के लिए फेंसिंग आदि करना चाहिए थी। ताकि बच्चे वहां तक नहीं जाते, और यह दर्दनाक घटना नहीं होती।

जांच से पहले ही बदले ढक्कन

संतुष्टि अपार्टमेंट के सीवर चेंबर में गिरने से हुई बालिका उत्सवी की मौत के मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज होने के साथ ही कलेक्टर भी मजिस्ट्रियल जांच करवा रहे हैं। जांच से पहले ही सीवर के टूटे ढक्कनों को बदलकर घटनास्थल में बदलाव कर दिया गया, जो नियमबिरुद्ध है।

चौराहे पर मुर्दाबाद के नारे सुने, तो संतुष्टी पहुंचे पक्ष-विपक्ष के नेता, जताया शोक

मृत बालिका के निवास पर शोक जताने पहुंचे नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page