
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम सेसई सड़क में रहने वाले सुनील जाटव के घर में शनिवार की दोपहर एकएक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। देखते ही देखते इस आग ने घर में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के फेर में सुनील और उसकी पत्नी कमलेश भी मामूली रूप से झुलस गए।
पेट्रोल पंप पर।सेल्समैन का काम करने वाले सुनील जाटव के घर में देर दोपहर जब परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, उसी समय कूलर और पंखे में हुए शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने घर में रखे दूसरे समान को अपनी चपेट में ले लिया। सुनील अपनी बेटी और बेटे को लेकर बाहर निकले तथा आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। इस आगजनी में उनकी गृहस्थी का सामान सहित घर में रखी नगदी भी जल गई। आग बुझाने के फेर में दंपत्ति भी मामूली रूप से झुलस गए।
