September 30, 2025
img_20250325_2002135880348145926545144.jpg

20 मार्च को खुलने थे टेंडर, 25 को भी नहीं हुआ फाइनल, अपनों को उपकृत करने की तैयारी
शिवपुरी। प्राचीन और पारंपरिक सिद्धेश्वर मेले का इस बार शिवरात्रि पर भूमिपूजन नहीं किया गया। इतना ही नहीं जगह बदलने की अटकलों के बीच मेले के टेंडर अभी तक नहीं खुले, जबकि 20 मार्च को टेंडर खोले जाने थे। सूत्रों की मानें तो अपने को उपकृत करने के फेर में टेंडर खोलने में देरी की जा रही है।
गौरतलब है कि शिवपुरी का सिद्धेश्वर बाणगंगा मेले का हर साल शिवरात्रि पर भूमिपूजन होने के बाद मेला लगने की प्रक्रिया शुरू हो जाती थी। इस बार भूमिपूजन नहीं हुआ, क्योंकि मेले को गांधी पार्क में ट्रांसफर करने की कोशिश की जा रही थी। इस उलटफेर के बीच में मेले के टेंडर डाले गए, जो बीते 20 मार्च को खुलना थे। टेंडर डालने वाले नगरपालिका के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नपा के जिम्मेदार टेंडर प्रक्रिया को जान बूझकर लेट कर रहे हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि अपने चहेते ठेकेदार को टेंडर देने के लिए यह लेटलटीफी की जा रही है।
पुलिस वेरीफिकेशन पर रहेगी नजर
सूत्रों का कहना है कि एक ठेकेदार से टोकन मनी लेने के बाद उसे मेला देने की तैयारी चल र ही है। लेकिन उसमें पुलिस वेरीफिकेशन की अहम भूमिका रहेगी, क्योंकि जिस ठेकेदार को एडजेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है, उस पर पिछली बार ही 2-3 मामले दर्ज हो चुके हैं।
बोले आरआई: जल्द खुलेंगे टेंडर
मेला पहले गांधी पार्क में लगाने की बात चल रही थी, इसलिए भूमिपूजन नहीं हुआ। लेकिन अब मेला सिद्धेश्वर पर ही लगेगा, और टेंडर जल्द ही खोले जाएंगे।
सुधीर मिश्रा, आरआई नपा शिवपुरी

शिवपुरी नगरपालिका परिसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page