शिवपुरी। शहर के छत्री रोड स्थित शिवम् पैराडाइज सेठ स्टेट मैरिज गार्डन के कर्मचारी की लाश मंगलवार की सुबह एक कमरे में पड़ी मिली। पुलिस ने शव का पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम कर लिया।
शिवम सेठ स्टेट मैरिज गार्डन में पिछले 25 साल से कार्यकर्ता कर्मचारी रामहेत कुशवाह (50) का शव आज सुबह मैरिज गार्डन के एक कमरे में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे में पड़े शव की जांच कर मौत के।कारण पता करने का प्रयास किया, लेकिन अभी कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।