
सतना से आए चावल में फिर हुई गड़बड़, सीमेंट और यूरिया मिक्स चावल भरवाया बोरियों में
शिवपुरी। रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर सतना से चावल की जो रैक आई, उसमें अधिकांश बोरिया फटी होने की वजह से रेल के डिब्बों में पहले से बिखरा पड़ा यूरिया और सीमेंट भी चावल में मिल गया। आनन्-फानन में मजदूरों से दूसरी बोरियों में यह सीमित/यूरिया मिक्स चावल भराव दिया। अब देखना यह है कि उक्त चावल ऐसा ही गरीबों को बांटा जाएगा, या फिर इसका अपडेशन होगा।
आने वाले बारिश के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने इस बार तीन माह का राशन एक साथ देने का आदेश जारी किया है। जिसके परिपालन में बीते मंगलवार को सतना से चावल की रैक शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आई। वैसे तो कंट्रोल का राशन मजबूत बोरियों में भेजा जाता है, लेकिन सतना से जिन बोरियों में चावल भेजा गया, वो अत्यधिक फटी होने की वजह से मालगाड़ी ट्रेन के डिब्बे में चावल फैल कर बिखर गया। चूंकि ट्रेन की इन्हीं बोगियों से यूरिया खाद और सीमेंट के कट्टे भी ढोए गए थे, इसलिए डिब्बों में यूरिया और सीमेंट पहले से फैला हुआ था, जिसमें बोरियों से निकला चावल भी मिल गया।
राशन का रेलवे स्टेशन से ट्रांसपोर्टेशन करवाने वाले संतोष तायल ने डिब्बों में फैले चावल को सीमेंट और यूरिया सहित बोरियों में भरवाना शुरू कर दिया। इस बीच जब कुछ ख़बरनवीस स्टेशन पहुंचे और उन्होंने यह अब नजारा देखा, तो संतोष तायल ने कहा कि हमने नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को सूचना कर दी है। बोरियों में भरवाया जा रहा यह चावल अपडेशन के बाद वितरित कराया जाएगा। अब देखना यह है कि गरीब परिवारों के लिए नान के अधिकारी चावल।अपडेशन कराते हैं या फिर ऐसा ही बंटवा दिया जाएगा।
सतना से पहले आया था खराब चावल
शिवपुरी में चावल की रैक स्तना-रीवा से ही आता है। पूर्व में भी जो चावल सतना से आया था, वो खराब होने के साथ ही सड़ांध मार रहा था। उक्त चावल को गोदाम तक भी भेज दिया गया था, जहां पर उसे अलग रखवा दिया गया था। इस बार सतना से चावल की फटी बोरियों भेज दी गईं।









