September 30, 2025
img_20241107_1847583362720244886371188.jpg

शिवपुरी। इस माह 23 नवम्बर को शिवपुरी के खेल परिसर के क्रिकेट मैदान में लम्बरजैक टोरंटो कनाडा व मध्यप्रदेश वेटरेंस क्रिकेट टीम के मध्य श्रीमंत माधवराव सिंधिया की स्मृति में वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन खेल विभाग के तत्वाधान में किया जा रहा है। यह पहला अवसर है जब शिवपुरी के क्रिकेट स्टेडियम में कोई विदेशी टीम खेलेगी एवं मध्य प्रदेश वेटरेंस टीम भी पहली बार शिवपुरी में खेलेगी।
शिवपुरीं में होने जा रहे इस क्रिकेट मैच के लिए मूलभूत सुविधाओं की तैयारियाँ की जा रही है। लम्बरजैक टोरंटो कनाडा टीम के दूर कोऑर्डिनेटर इंद्रजीत शिंदे एवं मध्य प्रदेश वेटरन क्रिकेट टीम के सचिव इकबाल सिद्दकी रहेंगे। दर्शकों के बैठने व पानी की उपयुक्त व्यवस्था की गई है। शिवपुरी जिले के सभी स्कूल व कॉलेज के छात्रों के लिए स्थानीय शिवपुरी के स्टेडियम में निःशुल्क बैठने की व्यवस्था रहेगी। ज्ञात रहे कि शिवपुरीं स्टेडियम में पहली बार विदेशी टीम मैच खेलेगी, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है।

शिवपुरी स्टेडियम में क्रिकेट खेल मैदान, जिस पर होगा पहली बार विदेशी टीम से मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page