
सचिव बोला: 3 दिन से नहीं गया, सरपंच ने स्वीकारा, जिप सीईओ बोले दिखवाते हैं
शिवपुरी। अपनी अनूठी कार्यप्रणालियों से चर्चित रहने वाले शिवपुरी जिले में एक और अजीब कारनामा कर दिया गया। जिले की पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत अगर्रा पंचायत में बनी गोशाला को प्याज गोदाम बना दिया गया। जिस गोशाला में गौवंश को होना चाहिए था, उसमें कहीं खुली प्याज तो कहीं भरे हुए कट्टे रखे हैं।
शिवपुरी जिले में करोड़ों रुपए की राशि गोशाला बनाने में खर्च कर दी गई, ताकि सड़कों पर घूमकर हादसों का कारण बनने वाला गौवंश इनमें सुरक्षित रह सके। इतना ही नहीं, सरकार ने अब प्रति गौवंश के खर्चे की राशि भी दुगना कर दी। बावजूद इसके जिले में गौशालाओं की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही। पोहरी जनपद की ग्राम पंचायत अगर्रा में तो गोशाला को प्याज से भरकर फुल कर दिया। जिसमें गौवंश को रखकर चारा पानी की व्यवस्था करना थी, उसमें प्याज की गंध आ रही।है।
जब इस संबंध में पंचायत सचिव अनेक धाकड़ से बात की, तो उसने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मैं 3 दिन से पंचायत में नहीं गया। जबकि सरपंच रामकिशन आदिवासी ने स्वीकार किया कि गोशाला में प्याज भरी है। इस संबंधी जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन ने कहा कि हम दिखवा लेते हैं, तथा प्रभारी जनपद सीईओ ब्रह्मेन्द्र गुप्ता का कहना है कि जल्द गोशाला खाली कराई जाकर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ।
