September 30, 2025
img_20250506_175547507995159104694850.jpg

बालिका को मेडिकल कॉलेज से किया ग्वालियर रैफर, एंबुलेंस चालक ने मोहना पर उतारा
शिवपुरी। जिले की रन्नौद तहसील के पचावली गांव में आयोजित एक शादी समारोह में बनी सब्जी के भगोना में एक पांच साल की बालिका गिरने से बुरी तरह झुलस गई। 95 फीसदी झुलसी बालिका को मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रैफर किया, लेकिन एंबुलेंस चालक ने उन्हें मोहना पर उतार दिया। बाद में एक अन्य वाहन से लेकर जब ग्वालियर पहुंचे, तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया।
ग्राम पचावली में रहने वाले देवेंद्र कुशवाह के पड़ोस में आयोजित शादी समारोह में हलवाई ने आलू की गर्म सब्जी का भगोना सीढ़ियों के पास रख दिया था। जब देवेंद्र की 5 वर्षीय बेटी कीर्ति सीढ़ियां उतर रही थी, तभी वो अनियंत्रित होकर गर्म सब्जी के भगोना में जा गिरी। सब्जी अत्यधिक गर्म होने की वजह से बालिका बुरी तरह झुलस गई, और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया।
चूंकि बालिका 95 फीसदी झुलस गई थी, इसलिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने भी उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
एंबुलेंस चालक पर लापरवाही का आरोप
बालिका के परिजनों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज से जिस एंबुलेंस से ग्वालियर रैफर किया गया, उसका ड्राइवर एंबुलेंस तेज चलाने की बजाए महज 40 की स्पीड में गाड़ी चला रहा था। जब परिजनों ने गाड़ी तेज चलाने की बात कही तो ड्राइवर ने मोहना में उतार दिया। इसके बाद अपने एक परिचित की कार से जब तक ग्वालियर लेकर पहुंचे, तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया।

बालिका कीर्ति जिसकी दुखद मृत्यु हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page