September 30, 2025
img_20250412_1959163183972977314490207.jpg

खनियाधाना से भागकर पहुंचे ग्वालियर, आर्य समाज मंदिर में की शादी
शिवपुरी। जिले के खनियाधाना में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने शुक्रवार को घर से भागकर ग्वालियर में आर्य समाज मंदिर में शनिवार को शादी कर ली। इस दौरान शादी की रस्मों के अलावा प्रेमिका ने अपना वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। क्योंकि लड़की के परिजनों ने शुक्रवार को ही थाने में गुमशुदगी दर्ज करवा दी थी, और पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई थी। जैसे ही लड़की का वीडियो सामने आया, तो परिजनों सहित पुलिस ने भी तलाशी अभियान रोक दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि लड़की ने वीडियो बनाकर अपने प्रेमी को सुरक्षित कर लिया।
केहणियाधाना में रहते हुए हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले चंद्रशेखर सैन से कस्बे की ही नैना को प्यार हो गया। चूंकि दोनों के समाज अलग-अलग हैं, इसलिए परिवारजन उनकी शादी को तैयार नहीं थे। 6 साल पुराने अपने इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए यह प्रेमी युगल शुक्रवार को खनियाधाना से भागकर ग्वालियर पहुंचा। जहां पर रात गुजारने के बाद शनिवार को आर्य समाज मंदिर।में दोनों ने वैवाहिक रस्में निभाई, तथा उनका वीडियो भी बनाया।
लड़की ने तोड़ा परिजनों से रिश्ता
शादी के बाद प्रेमिका नैना ने अपना एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसमें वो कह रही है कि मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती हूं। साथ ही उसने कहा कि मैं अपने परिजनों से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती, वो मेरे लिए मर गए, और मैं उनके लिए मर गई। वीडियो आने से पहले लड़की की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी, लेकिन लड़की के बयान आने के बाद तलाशी अभियान भी रुक गया।

ग्वालियर में शादी के बाद प्रेमी युगल, सेहरा सजाए बैठे दूल्हे राजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page