November 15, 2025
img_20250122_1904146085757570846295460.jpg

खिड़की तोड़कर अंदर घुस कर लेट जाते हैं नशेड़ी, बच्चों सहित स्टाफ भयभीत
शिवपुरी शहर में विष्णु मंदिर के सामने टेकरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों स्मैक के नशेड़ियों का आतंक है। बुधवार को तो हालात ऐसे बने कि एक नशेड़ी के डर से शिक्षिका रजिस्टर लेकर भागी। नशेड़ियों की हरकतों पर अंकुश लगाने के लिए फिजिकल पुलिस अब एक्टिव मोड में आ गई है।
शासकीय प्राथमिक सिद्धेश्वर स्कूल में चोरियां पहले ही हो चुकी हैं, तथा नशेड़ियों ने स्कूल की खिड़की की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश कर जाते हैं। स्कूल में पदस्थ शिक्षिका प्रभा भार्गव ने बताया एक बार एक नशेड़ी हाथों में चाकू लेकर स्कूल में आ गया था।
इसी क्रम में आज दोपहर में भी एक नशेड़ी स्कूल में आ गया तथा एक क्लास में लेट गया। चूंकि इससे पूर्व में भी नशेड़ियों की शिकायत प्रभा के चुकी थीं, इसलिए नशेड़ी उन्हें देखकर बोला कि तुम पुलिस बुलाती हो। नशेड़ी के डर की वजह से बच्चों को भी उस क्लास से दूर कर लिया था। शिक्षिका ने बताया कि नशेड़ी से बचते हुए वो रजिस्टर लेकर दूसरी रास्ते से भागकर मुख्य सड़क पर आईं, तो वो नशेड़ी उनका पीछा करता हुआ मंगल मसाले वाली गली में भी आ गया। शिक्षिका बमुश्किल वहां से जान बचाकर भागीं। जिला मुख्यालय पर जब यह हालात हैं, तो अंचल में नशेड़ियों ने क्या हाल कर रखा होगा…?।
सक्रिय हुई फिजिकल पुलिस
जब यह मामला एसपी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तत्काल फिजिकल टीआई नवीन यादव को निर्देश दिए। जिस पर नवीन यादव का कहना है कि हम स्कूल के आसपास पुलिसकर्मियों को समय-समय पर भेजा करेंगे।

वो स्कूल जहां पर है नशेड़ियों का आतंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page