September 30, 2025
img_20250604_1959302381011795921851131.jpg

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भड़ोंता मुकुंदपुरा में बीती रात मटके के पास बैठे एक कोबरा ने 12 वर्षीय बालक को उस समय डस लिया, जब बालक पानी पीने गया। बालक को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
कोलारस के भड़ोंता मुकुंदपुरा में रहने वाला 12 वर्षीय ब्रजनंदन पुत्र तारा सिंह, मंगलवार की रात घर में टीवी देख रहा था। इसी बीच उसे जब प्यास लगी, तो वो मटके पर पानी पीने गया, तभी वहां पर पहले से बैठे जहरीले कोबरा ने उसके पैर में काट लिया। सांप के काटने के बाद जब बालक की हालत बिगड़ने लगी, तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन उसका उपचार शुरू होने से पहले ही वो दुनिया छोड़ गया। ज्ञात रहे कि इन दिनों पद रही तेज गर्मी के बीच सांप भी मटकों के आसपास ठंडक में बैठ रहे हैं। इसलिए आमजन को इन दिनों में सचेत रहने की जरूरत है।

बालक ब्रजनंदन, जिसकी हुई सांप के काटने से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page