September 30, 2025
पोहरी से कांग्रेस विधायक जो अटक कर उठा रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा
पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लगा रहे असुनवाई का आरोप

कांग्रेस विधायक अटक रहे बोलने में, सत्ताधारी अपनी ही सरकार में उठा रहे भ्रष्टाचार के सवाल
शिवपुरी। जिले के 5 विधायकों में से 4 भाजपा यानी सत्ताधारी दल के हैं, जबकि एकमात्र पोहरी से कांग्रेस के विधायक हैं। विधासनभा में इन दिनों शिवपुरी के मुद्दे गूंज रहे हैं, लेकिन समस्या यह है विपक्षी विधायक मुद्दा बताने में इतना अटक रहे हैं, कि उनकी बात को समझने में टाइम लग रहा है। उधर सत्ताधारी दल के विधायक अपनी ही सरकार में सवाल उठा रहे हैं।
पोहरी से कांग्रेस के विधायक कैलाश कुशवाह ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि नगर परिषद पोहरी में भ्रष्टाचार हो रहा है। विधायक जो लिखकर ले जाते हैं, उसे विधानसभा में इतने अटक कर पढ़ते हैं कि उसे समझने में ही विधानसभा अध्यक्ष को काफी समय लग जाता है।
पिछोर के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि पुलिस अधीक्षक हमारे लोधी समाज के लोगों को अनावश्यक परेशान कर रहे हैं। एसपी को हटाए जाने की मांग करते हुए विधायक ने अपनी ही सरकार में अधिकारियों पर असुनवाई का आरोप लगा रहे हैं।
शिवपुरी से भाजपा विधायक देवेंद्र जैन ने विधानसभा में मामला उठाया कि पाम पार्क और उसमें लगे सोलर प्लांट का भुगतान हो गया, लेकिन वो सोलर पैनल जबसे लगे हैं, वो चले ही नहीं हैं। यानि शिवपुरी विधायक ने भी अपनी ही सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
करेरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक तो इन दिनों साइलेंट मोड में हैं, क्योंकि उनके ही विरोधी को भाजपा जिलाध्यक्ष बना दिया है। उधर कोलारस से भाजपा विधायक महेंद्र यादव भी विधानसभा में बैठकर अपना समय गुजार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page