September 30, 2025
img-20250221-wa00106599021926644086507.jpg

करेरा पुलिस ने पकड़ा 84 किलो गांजा, दो एसएएफ के जवानों सहित 4 दबोचे
शिवपुरी। सरकारी नौकरी मिलने के बाद भी अधिक पैसा कमाने की चाहत में दो एसएएफ जवानों ने नशे की तस्करी में हाथ आजमाया। किस्मत खराब थी और करेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अब नौकरी भी गई और सजा मिलेगी ब्याज में। जी हां, आज करेरा पुलिस ने दो वर्दी वालों शीत 4 लोगों को 84 किलो गांजे के साथ दबोच लिया। गांजे की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई।
एसडीओपी करेरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में 21 फरवरी को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक आई ट्वेन्टी कार क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 में गांजा लेकर दो व्यक्ति बसई से पिछोर होते हुए करैरा में गांजा बैचने के लिये आ हरे है । आई ट्वेन्टी कार के आगे एक अन्य कार स्विट क्रमांक एमपी 67 सी 1308 जिसमें तीन व्यक्ति बैठे है, जो आई ट्वेन्टी कार के आगे आगे रैकी करती हुई चल रही है । सूचना की तस्दीक के लिए मुखबिर के बताए स्थान महुअर नदी पुल के पास गणेश घाट करैरा पर पहुंचकर पुलिस टीम ने चैकिंग लगाई तो मुखबिर द्वारा बताई गई सफेद रंग की स्विट कार क्रमांक एमपी 67 सी 1308 आती हुई दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो एक व्यक्ति पीछे बैठा हुआ था, जो पीछे का गेट खोलकर नदी किनारे जंगल की तरफ भाग गया, दो अन्य व्यक्ति जो आगे वाली सीटों पर बैठे थे ,जिनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम उपेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी विवेक कालोनी केंट गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना,।तथा दूसरे ने अपना नाम सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र धीरेलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना वसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना में पदस्थ होना बताया। भागने बाले व्यक्ति का नाम पूंछा तो उसका नाम शंकर पुत्र भैयालाल लोधी निवासी जैतपुर थाना वसई का होना बताया। तभी मुखबिर द्वारा बताई गई दूसरी सफेद रंग की कार आई ट्वेन्टी क्रमांक एमपी 04 एक्स जी 4994 आती दिखी जिसे फोर्स की मदद से रोका तो एक व्यक्ति कार के पीछे वाला गेट खोलकर नदी किनारे जंगल की तरफ भाग गया दूसरे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कमल सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिनावल थाना सोनागिर जिला दतिया का होना बताया। भागे हुए व्यक्ति का नाम पूंछा तो उसका नाम भारत जाटव पुत्र कैलाश जाटव उर्फ पप्पू जाटव निवासी उदगवां जिला दतिया का होना बताया। कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी से 42 पैकिट गांजा,( प्रत्येक पैकिट का वजन 02 किलो ग्राम) कुल वजन 84 किलो गांजा ग्राम मशरूका कीमती 16 लाख 80 हजार रुपये दो कार कीमती 18 लाख रूपये जप्त किया कुल मसरूका 34 लाख 80 हजार रुपये जप्त किया गया तथा आरोपीगण 01.उपेन्द्र पुत्र शिवराज सिंह भदौरिया उम्र 42 साल निवासी विवेक कालोनी केंट गुना हाल आरक्षक 488 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना 02. सुरेन्द्र अहिरवार पुत्र धीरेलाल अहिरवार उम्र 37 साल निवासी ग्राम जैतपुर थाना वसई हाल आरक्षक 691 डी कम्पनी 26 बटालियन गुना .03 कमल सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी ग्राम सिनावल थाना सोनागिर जिला दतिया को गिरफ्तार किया गया। फरार आरोपीगण की तलाश जारी है । आरोपीगणों के विरूद्ध अप.क्र. 153/25 धारा 8/20,39 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से गांजे के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल:

  1. 84 किलो गांजा कीमती 16,80,000 रूपये , 02. दो कार कीमती 18,00000 रूपये

इनकी रही भूमिका:
थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई ,उनि बीआर पुरोहित,सउनि संजय भगत, सउनि सुबोद टोप्पो , म प्रआर 796 प्रभावती लोधी , प्रआर 391 मोहन बघेल आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर , आर 38 मलखान गुर्जर ,आर0 117 चालक रामअवतार सिंह, आर 262 सतेन्द्र सिकरवार ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 260 गजेन्द्र शर्मा।

पुलिस गिरफ्त में नशे के तस्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page