September 30, 2025
img_20250506_1728143766258925993255896.jpg

शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में रहने वाले वन रक्षक के सूने घर में बीती रात चोर जा घुसे। चोर इस घर से 2.72 लाख रुपए नगदी सहित जेवर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलारस की कुमहरौआ रोड पर शिवशक्ति गार्डन के पीछे रहने वाले वन रक्षक ब्रजेश तिवारी का परिवार शादी में शामिल होने बाहर गया था, जबकि उनका बेटा प्रद्युम्न तिवारी भी अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने सोमवार की रात शिवपुरी आया था। पूरा घर सूना होने की वजह से चोरों ने वनरक्षक तिवारी के घर के ताले चटका कर उसमें रखी 2.72 लाख रुपए नगदी समेत पांच जोड़ी चांदी की बिछिया, एक सोने की नथ, सोने का लॉकेट व चांदी की पायल चोरी कर ले गए। ब्रजेश का बेटा प्रद्युम्न एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है, तथा उक्त राशि किश्त की रखी हुई थी।

चोरों द्वारा तोड़ी गई अलमारी से चोरी गया सामान देखते तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page