September 30, 2025
img_20250327_1957442089893530700555938.jpg

शिवपुरी। जिले की लुकवासा चौकी अंतर्गत ग्राम अनंतपुर और पचावली के बीच सिंध नदी पर बने नए पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रक पुराने पुल पर जाकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक स्टाफ गंभीर रूप से घायल हो गया।
बुधवार की देर शाम अशोकनगर के पगारा गांव से एक ट्रक धागा और रुई भरकर आगरा के लिए रवाना हुआ। यह ट्रक देर रात जब सिंध नदी पर बने पुल को पार कर रहा, तभी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ पुराने पुल पर जाकर पलट गया। जिसके चलते ट्रक में भरा पूरा माल सड़क पर फेल गया, जबकि इसमें सवार ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page