
मध्य प्रदेश लीग 2025 में ग्वालियर चीताज ने हार के सिलसिले को तोड़ते हुए पहली जीत हासिल कर ली है। ग्वालियर ने जबलपुर रॉयल लायंस को 15 रनों से हराया है। यह तीन मैचों में जबलपुर की दूसरी हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्वालियर ने रिषभ चौहान (93*) के दम पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जबलपुर 176 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्वालियर ने केवल 29 के स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। पावरप्ले की समाप्ति तक उन्होंने तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे। पार्थ साहनी और रिषभ ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए दोनों ने 33 रनों की साझेदारी की। पार्थ के आउट होने के बाद रिषभ ने अकेले रन बनाने की जिम्मेदारी उठाई।
ऋषभ ने अर्धशतक पूरा करने के बाद रन बनाने की गति तेज कर दी और बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने 47 गेंदों में नाबाद 93 रन बना दिए और अपनी पारी में छह छक्कों के साथ छह चौके भी लगाए। यदि उन्हें दूसरे छोर से थोड़ा और सहयोग मिला होता तो ग्वालियर बड़ी आसानी से 200 से अधिक का स्कोर बना लेती।
जबलपुर के लिए रितेश शाक्य सबसे किफायती रहे जिन्होंने तीन ओवर में केवल 12 रन खर्च करते हुए एक विकेट भी हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने भी पावरप्ले में ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पहले छह ओवरों में उन्होंने 56 रन बनाए थे। तीसरे विकेट के लिए सिद्धार्थ पाटीदार और अभिषेक भंडारी के बीच हुई 79 रनों की साझेदारी ने जबलपुर की मैच में वापसी करा दी। पाटीदार 33 गेंदों में 44 रन बनाने के बाद 14वें ओवर में 122 के कुल योग पर आउट हुए।
इसके थोड़ी ही देर बाद भंडारी भी 35 गेंदों में 53 रन बनाने के बाद आउट हुए। उस समय टीम का स्कोर 143 था। यहां से ग्वालियर की वापसी होनी शुरू हो चुकी थी। लगातार विकेट निकालते हुए ग्वालियर ने जबलपुर को अंतिम पांच ओवरों में कोई मौका नहीं दिया। ग्वालियर के लिए मंगेश यादव ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए।