November 15, 2025
img_20250506_2011137316017221386887361.jpg

गुना के धनावदा में हुआ हादसा, दो दिन पहले झालावाड़ गई थी बारात
शिवपुरी। दो दिन पहले शिवपुरी से झालावाड़ राजस्थान गई बारातियों से भरी बस मंगलवार को अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज सरकारी व निजी अस्पताल में चल रहा है।
राजस्थान के झालावाड़ से आज सुबह यह बस 50 बारातियों को लेकर शिवपुरी के लिए रवाना हुई थी। दोपहर लगभग 12 बजे जब बस पार्वती नदी का पुल पार करके गुना की राधौगढ़ तहसील के धनावदा के पास से गुजरते समय चालक के हाथों से अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे उतर गई। बस के सड़क से उतरते ही बारातियों में चीख पुकार मच गई।
इस हादसे में बामौर के हरीराम (30) पुत्र प्रकाश केवट की मौत हो गई। बस में सवार 25 अन्य बाराती घायल हो गए, जिन्हें गुना जिला अस्पताल, रूठियाई अस्पताल के अलावा दो सवारी निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page