
भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित उसके परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप
शिवपुरी। जिले के मायापुर थानांतर्गत ग्राम तेरई में रहने वाले बुन्देल सिंह यादव (48) की गुरुवार सुबह महुआ गांव के पास मुरम के गड्ढे में लाश पड़ी मिली। गुस्साए परिजनों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी यादव व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए आज दोपहर में चक्काजाम कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद जमा खुल सका।
बताते हैं कि बुधवार की रात बुन्देल सिंह यादव अपनी बाइक पर सवार होकर घर से खेत पर जाने के लिए निकले। बुन्देल सिंह खेत पर नहीं पहुंचे तथा उनका शव महुआ गांव के पास मुरम के गड्ढे में खून से लथपथ पड़ा मिला। वहीं पास में ही मृतक की बाइक भी मिल गई। चूंकि मृतक की भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी यादव से पुरानी अदावत चली आ रही थी, इसलिए परिजनों ने हत्या का आरोप बंटी व उसके परिजनों पर लगाते हुए लाश सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया।
इस दौरान पुलिस भी समझाती रही, लेजिन परिजन इस बात पर अड़े हुए थे कि बंटी व उसके परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। पुलिस ने आश्वासन दिया कि अभी तो मर्ग कायम किया है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने एवं जांच में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
