
शिवपुरी। जिले के करेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम साजोर में रहने वाले एक ग्रामीण के साथ सिरसौद गांव के रास्ते में पकड़कर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर उसके पास रखे 97 हजार रुपए लूट लिए। अमोला पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित ने मंगलवार को एसपी ऑफिस आकर शिकायत की है।
ग्राम साजोर में रहने वाले कृष्णपाल लोधी ने बताया कि बीते 8 अप्रैल को जब वो सामान लेने 97 हजार रुपए लेकर जा रहा था। सिरसौद रोड पर कृष्णपाल को अर्जुन लोधी और परमाल पाल ने घेर लिया तथा उसे पकड़कर खेत में ले गए। इसी बीच रोहित लोधी और वीरू लोधी भी आ गए, और उक्त चारों ने लाठियों से कृष्णपाल की जमकर मारपीट कर दी, तथा बेहोशी हालत में उसे खेत में छोड़कर भाग गए। इस बीच कृष्णपाल के भतीजे को फोन पर सूचना दी कि तुम्हारा चाचा घायल खेत में पड़ा है। अपने साथ हुई घटना की जानकारी अमोला थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पीड़ित ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन दिया है।
