September 30, 2025
img_20250130_1359268627776795362085956.jpg

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के गुरुकुदवाया में रहने वाले एक किसान के सूने घर से चोरों ने 7 लाख नगदी सहित 14 लाख के।सोना-चांदी पर हाथ साफ कर दिया। ग्राम गुरुकुदवाया में रहने वाले रामदयाल अपने परिजनों सहित अपने खेत पर रात में रुकने।गए थे। गुरुवार की सुबह जब कृषक परिवार अपने घर आया तो उन्हें ताले टूटे तथा सामान बिखरा मिला। कृषक के घर से चोर 6.95 लाख रुपए नगद, 4 तौला सोना, साढ़े तीन किलो चांदी समेट कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page