
बोले: हजारों बीघा जमीनों पर काबिज हो गए भूमाफिया
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कलेक्ट्रेट में दिशा की बैठक लेकर विकास कार्यों पर चर्चा की।
बैठक के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सिंधिया न कहा कि जिले में भ्रष्टाचार चरम पर है। वे बोले कि कॉपरेटिव में जो 50 करोड़ रुपए दिए हैं उसकी मॉनिटरिंग करेंगे कलेक्टर, वरना होजाएगा भ्रष्टाचार।
शिवपुरी शहर में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट को अभी भी जीवित मान रहे केंद्रीय मंत्री, पीएचई ने दी 45 परसेंट टेस्टिंग की झूठी रिपोर्ट , मंत्री और प्रशासन भी मान गए
टाइगर रिजर्व, सिंध जलावर्धन का दूसरा फेज और एरोड्रम, ट्रांसपोर्ट नगर के काम में भी बताई गति, मैराथन चली बैठक
सिंधिया की बैठक में पहली बार शामिल।हुए करेरा विधायक रमेश खटीक हाथ में ब्रेनुला लगाकर आए। खटीक बोले, यह तो जिले के विकास कार्यों की बैठक थी, इसलिए आ गया।
बैठक की झलकियां:

- बैठक में करेरा विधायक रमेश खटीक के सामने वाली कुर्सी पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव विराजमान थे, यानि दोनों विरोधी आमने- सामने, कुछ देर बाद जिलाध्यक्ष बाहर चले गए
- मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की सुविधाओं को गिनाने के दौरान वीरेंद्र शर्मा ने जब कहा कि मेरी पत्नी बिना इलाजनके मर गई, तो सिंधिया ने श्रद्धांजलि देकर कहा कि सीमित संसाधनों के बीच वर्क लोड अधिक है।
- भुजरियां तालाब की सफाई करवाकर उसे बेहतर स्वरूप दिया जाएगा