September 30, 2025
img_20250501_1958376524968558376106534.jpg

गुना नाके पर बीती रात हुआ हमला, अब पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
शिवपुरी। शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति को इस घटना से समझा जा सकता है कि बीती रात एक महिला से छेड़छाड़ के रहे युवक को जब पुलिस आरक्षक ने रोका, तो युवक ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। आरक्षक ने भागकर अपनी जान बचाई। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावर युवकों की पतारसी कर रही है।
घटना बीती रात गुना नाके की है, जहां पर भोपाल।जाने के लिए एक आदिवासी महिला खड़ी थी। इसी बीच वहां पर एक युवक आया और महिला से कहने लगा कि तुम भोपाल जाओगी क्या?, इस पर महिला ने कोई जवाब नहीं दिया। युवक ने महिला से फिर कहा कि यदि भोपाल चल रही हो तो मेरे साथ चलो, मै तुम्हारा किराया दूंगा। युवक की इस ज्यादती का महिला विरोध कर रही थी, जिसे वहां पर तैनात देहात थाने का आरक्षक देख रहा था।
आरक्षक ने महिला से ज्यादती कर रहे युवक को जब समझाया और फिर महिला को परेशान न करने की बात कही, तो वो युवक वहां से यह कहकर गया कि अभी बताता हूं।
इसी बीच कुछ देर में युवक अपने 5- 6 साथियों के साथ आया और वहां तैनात आरक्षक पर कुर्सी उठाकर हमला कर दिया। युवक के साथियों ने भी जब आरक्षक पर हमला किया, तो पुलिस जवान ने वहां से भागकर ही अपनी जान बचाई। गुना नाके पर सरेराह पुलिस के साथ हुई इस गुंडागर्दी से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि कानून व्यवस्था का कितना भय अब लोगों में रह गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बीती रात यह घटना शिवपुरी शहर के गुना नाके पर हुई, और पुलिस पर हमला करने वाले युवक भी कुछ देर बाद वहां से भाग गए थे। जिसके चलते अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावर युवकों की पतारसी कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

गुना नाके पर बीती रात आरक्षक पर कुर्सी से हमला करते युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page