September 30, 2025
img_20250504_2107157327692975885303290.jpg

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक तरफ जहां महिला डांसरों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, तो वहीं एक कंटेनर अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा।
रविवार की सुबह 5 बजे खतौरा के पास अलावदी मोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार महिला डांसर ज्योति, प्राची, प्रारसा और कल्लो सहित ड्राइवर रामनिवास घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बताते है कि यह महिला डांसर ईसागढ़ के कदवाया में एक कार्यक्रम करने के बाद लौट रहीं थी।
वहीं दूसरी घटना पूरनखेड़ी गांव के पास हुई, जहां टोल टैक्स बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर गांव के सकरे रास्ते से वाहन निकाल रहा था, जहां वो एक कच्चे घर में जा घुसा। इस हादसे में मकान क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page