
महिला को करता था मोबाइल पर परेशान, विरोध करने पर मारी कुल्हाड़ी
शिवपुरी जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम भिलोडी में गुरुवार की दोपहर दो भाइयों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। घायलों को उपचार के।लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। झगड़े की वजह महिला को मोबाइल।पर फोन लगाकर परेशान करना था।
ग्राम भिलोडी में रहने वाली हेमा पत्नी गिर्राज जाटव, को गांव का ही जितेंद्र जाटव मोबाइल पर फोन लगाकर कई दिन से परेशान कर रहा था। गुरुवार को गिर्राज अपने भाई धीरज जाटव के साथ पड़ोसी जितेंद्र को समझाने और अपना विरोध दर्ज कराने पहुंचे। जब गिर्राज और धीरज यह कह ही रहे थे कि तुम मेरी पत्नी को मोबाइल लगाकर परेशान क्यों करते हो। यह बात सुनते ही जितेंद्र और उसके भाई देवेंद्र जाटव ने गिर्राज और धीरज पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया।
जब दोनों भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला किया, तो बीच बचाव करने हेमा भी पहुंची, तो हमलावर भाइयों ने उसे भी मारा। महिला सहित तीनों घायलों को इलाज के लिए पहले बैराड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोरधन थाना प्रभारी रविंद्र कुशवाह ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों जितेंद्र और देवेंद्र जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी जारी है।
कुल्हाड़े के हमले से घायल
1 thought on “महिला को करता था मोबाइल पर परेशान, विरोध करने पर मारी कुल्हाड़ी”