
मगरमच्छ अब शहर से गांव की ओर, अन्नदाता की जान को खतरा ग्रामीणों पर कभी तेंदुआ हमला कर रहा, तो कभी चीता रोक रहे खेत की राह, अब आ गए मगरमच्छ
शिवपुरी जिले में टूरिज्म यहां के वन्य प्राणियों को देखने के लिए नहीं, बल्कि रहने वाले लोगों को देखने आएंगे, कि इतने खतरों में शिवपुरी के लोग जिंदा कैसे हैं?। क्योंकि जिले में बहुतायत में हो गए मगरमच्छ अब शहर से गांव की ओर रुख कर गए। खेतों में घूम रहे मगरमच्छों से अन्नदाता की जान को खतरा बढ़ गया। बीते एक सप्ताह में यह तीसरा मगरमच्छ खेत में घूमता मिला।
ज्ञात रहे कि अभी तक आधा दर्जन ग्रामीणों पर जंगल में तेंदुआ हमला करके घायल कर चुका है। यह तो शुक्र है कि अभी तक कोई तेंदुआ आदमखोर नहीं हुआ, वरना हालात और भी अधिक बिगड़ जाएंगे। पिछले महीनों में पोहरी के एक दर्जन गांव में 15 दिन तक कूनो के चीते खेतों में उछलकूद करते रहे।
शिवपुरी के विजयपुर गांव के खेत में आया मगरमच्छ
1 thought on “मगरमच्छ अब शहर से गांव की ओर, अन्नदाता की जान को खतरा”