September 30, 2025
img_20250611_2140166705581598848366782.jpg

पोहरी के सोनीपुरा से अपहृत किए गए युवक को सुनारी चौकी के सड़ गांव से बरामद किया
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनीपुरा गांव से एक कारीगर युवक का तीन कार सवारों ने अपहरण कर लिया। युवक के साथ मारपीट कर उसके परिजनों से 2 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पोहरी थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह अपहृत युवक को सुनारी चौकी के सड़ गांव से बरामद किया।
पोहरी के ग्राम सोनीपुरा में रहने वाला विनोद जाटव मकान बनाने के साथ ही ठेका भी लेता है। विनोद के पिता प्रीतम जाटव ने पोहरी थाने में शिकायत की थी कि मंगलवार को तीन लोग कार में सवार होकर आए और उन्होंने कहा कि हमें मकान बनाने का ठेका देना है, इसलिए उससे बात करनी है। उन्होंने विनोद का मोबाइल नंबर पूछकर उसे फोन करके घर बुलवाया, और फिर उसे कार में बिठाकर उसका अपहरण कर लिया। इतना ही नहीं, उक्त तीनों लोगों ने विनोद के साथ मारपीट की और उसके मोबाइल से परिजनों को फोन लगवाकर 2 लाख रुपए फिरौती की मांग की।
जब परिजनों पर फिरौती के लिए फोन आया, तो वो भी चिंतित हुए तथा पोहरी थाना पुलिस को सूचना दी। पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि हमने विनोद का मोबाइल ट्रेसिंग पर डालकर रात भर सर्चिंग की, तो बुधवार की सुबह उसे सुनारी चौकी के सड़ गांव में खेत पर बने एक कमरे से सकुशल बरामद किया। विनोद की पीठ पर मारपीट के निशान स्पष्ट नजर आ रहे हैं। पोहरी थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की पतारसी शुरू कर दी है।

विनोद जाटव, जिसका हुआ था अपहरण
अपहरणकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट के निशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page