
नशे का तस्कर कर रहा था ग्राहक का इंतजार, आ गई पुलिस, जब्त गांजे की कीमत 70 हजार
शिवपुरी। जिले की भौंती थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बाइक सवार नशे के सौदागर को 1. 200 किग्रा गांजे के साथ दबोचा। पकड़ा गया आरोपी दतिया का रहने वाला है।
बीते 16 जून को भौंती थाना पुलिस को सूचना मिलीं कि दुल्हई तिराहे के पास नहर किनारे एक्बैक सवार नशा बेचने आया है। सूचना मिलते ही भौंती थाना पुलिस ने बताए गए ठिकाने पर जाकर देखा तो एक युवक बाइक पर खड़ा होकर ग्राहक का इंतजार कर था था। पकड़े गए युवक की बाइक की डिग्गी में से पुलिस ने 1.200 किग्रा गांजा जब्त किया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र राजपूत निवासी लखनपुरा थाना बसई जिला दतिया का होना बताया। पुलिस ने गांजा और बाइक भी जब्त करके आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

1 thought on “भौंती पुलिस ने 1.200 किग्रा गांजे के साथ दतिया का तस्कर दबोचा”