
शिवपुरी। राजस्थान के पाली से शिवपुरी के जंगलों में भेड़ों के साथ रुक कर 1 किलो अफीम को ठिकाने लगाने आए दो आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देहात थाना टीआई रत्नेश यादव ने बताया कि अभी हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। शिवपुरी में स्मैक का कारोबार पहले ही चरम पर है, अब अफीम की इतनी बड़ी खेप पकड़ी है। इसकी कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है।
