September 30, 2025
img-20250613-wa00072240590390098274054.jpg

कानपुर से गुना जा रहा था शाहनबाज का परिवार, अमोला व सुरवाया के बीच फोरलेन पर लगी आग
शिवपुरी। अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रेश में मृत हुईं 241 जिंदगी की घटना के बाद अब तो आगजनी की घटना को देख दिल दहल जाता है। शुक्रवार को कोटा-झांसी फोरलेन पर अमोला-सुरवाया के बीच एक चलती कार में आग लग गई। यह तो गनीमत रही कि उसमें सवार परिवार सुरक्षित बाहर निकल आया, अन्यथा गंभीर हादसा हो जाता।
शाहनबाज खान का परिवार कार से कानपुर से गुना जा रहा था। उमस भरी भीषण गर्मी के बीच आज दोपहर 1 बजे जब कार अमोला और सुरवाया के बीच हाइवे पर जा रही थी, तभी उसमें से धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर खान परिवार की महिला और बच्चे अपना जरूरी सामान लेकर सड़क पर आ गए। जबकि कार में मोबाइल और जरूरी दस्तावेज उसमें ही रह गए, तब तक कार आग का गोला बन गई। इस दौरान हाइवे से गुजर रहे दूसरे वाहन वाले और स्थानीय लोग भी इकठ्ठे हो गए, लेकिन कार चंद मिनट में ही लोहे का ढांचा बन गई।
कार में आग लगने की वजह भीषण गर्मी के बीच लगातार गाड़ी चलने की वजह से वो इतनी गर्म हो गई कि देखते ही देखते वो आग का गोला बन गई।

ऊपर आग का गोला बनी कार, नीचे के चित्र में कार में सवार परिवार सड़क पर खड़ा हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page