
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा से शिवपुरी में हुए कुछ लोग निराश पूर्व केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे को बिठा रहे थे प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर, विराजमान हुए खंडेलवाल
शिवपुरी में छाई राजनीतिक शून्यता के बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर चली कि पूर्व केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है। मंगलवार की शाम जब हेमंत खंडेलवाल के नाम की घोषणा हुई, तो शिवपुरी के कई लोगों में निराशा छा गई।
गौरतलब है कि राजनीति में सक्रिय रहकर प्रशासन की लगाम कसकर रखने वाली पूर्व केबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो गईं। ऐसे में जब प्रदेश अध्यक्ष के नाम की चर्चा शुरू हुई, तो उनके कुछ शुभचिंतकों ने उनका नाम भी आगे बढ़ा दिया। जबकि राजनीतिक गलियारों में दूर-दूर तक उनका नाम नहीं था। सागर की सांसद लता वानखेड़े के नाम की चर्चा अधिक जोरों पर थी। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी हेमंत खंडेलवाल द्वारा संभालने के बाद सभी कयासों पर विराम लग गया।
यदि यशोधरा राजे के हाथों में कमान आ जाती, तो शिवपुरी में कई बड़े उलटफेर होने की पूरी संभावना थी। जिन मुद्दों पर लंबे समय से स्थानीय विधायक और सांसद कोई निर्णय नहीं ले पा रहे, वो फैसले पार्टी स्तर पर बहुत जल्दी हो जाते। पार्टी के इस निर्णय से उन लोगों ने राहत की सांस ली है, जो इस कार्यवाही की जद में आकर कुर्सी से आउट होने वाले थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल
1 thought on “भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा से शिवपुरी में हुए कुछ लोग निराश”