September 30, 2025
img-20250506-wa00124768672637942928949.jpg

जिला अस्पताल में आया था गंभीर घायल, पूछताछ में  लुढ़ावली का नूरी निकका आरोपी, बेयर हाउस से किया गिरफ्तार, कुल्हाड़ी बरामद

शिवपुरी। शहर की थाना देहात पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी नूरी खान को 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार किया, आरोपी पूर्व मे हत्या के अपराध मे है आरोपी ।

दिनांक 04.05.25 को थाना देहात शिवपुरी पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था मे जिला अस्पताल शिवपुरी मे भर्ती है, सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी थाना देहात के द्वारा पुलिस टीम बनाकर उनि प्रियंका शुक्ला को मय फोर्स के जिला अस्पताल शिवपुरी रवाना किया गया। डॉक्टर से चर्चा कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया आदेशानुसार मौके पर ही मजरूब फरियादी बीरू उर्फ खलील खान निवासी लुधावली की रिपोर्ट पर आरोपी नूरी खान निवासी लुधावली शिवपुरी के विरूद्ध देहाती नालसी अपराध धारा 109 बीएनएस की लेख कर असल अपराध कायम किया गया। पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये थाना प्रभारी देहात के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की तलाश कर आरोपी को लुधावली वेयर हाउस के पास से पकड कर पूछताछ हेतु थाना लेकर आया गया । पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया एवं प्रकरण मे आरोपी की निशा देही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे की कुल्हाडी व लकडी का डंडा जप्त किया गया।
आरोपी से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी नूरी खान द्वारा पूर्व मे भी वर्ष 2020 मे अपनी मां हज्जो खान की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या की गई थी। जिस पर से थाना देहात शिवपुरी पर अप.क्र. 337/2020 धारा 302 भादवि का कायम किया गया था। इसी प्रकार आरोपी द्वारा पुनः उपरोक्त अपराध की पुनरावृति के आशय से सगे भाई बीरू खान पर जान लेवा हमला किया गया।
सराहनीय भूमिका-निरी. रत्नेश सिंह, उनि जेबी सिंह वैस, उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर.499 देवेन्द्र सेन, प्रआर.808 अजय शर्मा, प्रआर. 86 भगवत चतुर्वेदी, प्रआर. 570 विनय सिह, प्रआर. 444 प्रदीप शर्मा, प्रआर. 180 हृदेश पारासर, प्रआर. 232 सतीश चौधरी, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, आर. 387 भरत मीणा, आर. 101 प्रताप रावत, आर. 246 मनोज गौड, आर. 708 रनवीर शर्मा थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page