
गुमसुदा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही लगातार जारी ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौड व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव मुले के निर्देशन मे तथा एसडीओपी पोहरी सुजीत भदोरिया के मार्गदर्शन में गुमशुदा बालक बालक बालिकाओ की बरामदगी हेतु जलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत बैराड पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया 60 घंटो में बरामद किया। ।
दिनांक 11.01.2025 को फरियादी उम्र 50 साल निवासी नेहरखेडा थाना गसवानी जिला श्योपुर में उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरा नाबालिग लडका उम्र करीबन 11 साल 9 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर बैराड में लें जाने की रिपोर्ट पर थाना बैराड पर अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक विकास यादव की टीम द्वारा अपहृत नाबालिग बालक की तलास हेतु सउनि सत्येन्द्र सिह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया इसी तारतम्य मे अपहृत को 60 घंटो मे दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की।
सराहनीय कार्यवाही निरी विकास यादव, उनि धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि सत्येन्द्र सिह भदौरिया, प्र.आर.673 गोविन्द सिह भदौरिया, आर. 1189 राजकुमार माहौर, आर.817 रविन्द्र धाकड, आर. 1162 रामअवतार रावत आर 960 अरूण जादौन की विशेष भूमिका रही।









