
बैंक में जमा 4 लाख, नहीं मिल पाने से पत्नी का इलाज रुका बोला पीड़ित किसान: बैंक में।जमा मेरा पैसा यदि मिला तो चली जाएगी पत्नी की जान
शिवपुरी। जिला सहकारी बैंक में हुए 100 करोड़ के घोटाले के फेर में फंसे लोगोंके पैसे न मिल पाने से उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही हैं। नरवर के एक किसान का 4 लाख रुपया बैंक में जमा है, लेकिन अपना ही पिसा ना मिल पाने की वजह से वो अपनी पत्नी का इलाज नहीं करवा पा रहा।
नरवर के।ग्राम जरावन में रहने वाले बद्रीप्रसाद बदहाल ने सोमवार को कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को एक आवेदन दिया। बद्री का कहना है कि मेरी पत्नी की बच्चेदानी में इन्फेक्शन होने से उसका इलाज करवाना है। सहकारी बैंक शाखा नरवर में उसका 4 लाख रुपए।जमा है, लेकिन बैंक प्रबंधन उसका पैसा नहीं। दे रहा, जिसके चलते उसकी पत्नी का इलाज अभी रुका हुआ है, जबकि वो झांसी में भर्ती है। पीड़ित किसान का कहना है कि यदि मेरा पैसा मुझे नहीं मिला, तो बिना इलाज के।मेरी पत्नी की जान भी जा सकती है।
ज्ञात रहे कि पिछले दिनों शिवपुरी में इस बात का जश्न मनाया गया था कि सहकारी बैंक को 50 करोड़ रुपए शासन ने दे दिए है। घोटाले के फेर में जिन लोगों का पैसा बैंक में फंसा है m, उन्हें यह उम्मीद लगी।कि अब उनका।पैसा मिल जायेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि लोग अपना पैसा नहीं ले।पा रहे, और वो अपने ही पैसों के लिए भटक रहे हैं।
अपने ही पैसों के लिए भटक रहा बद्री कलेक्ट्रेट में
1 thought on “बैंक में जमा 4 लाख, नहीं मिल पाने से पत्नी का इलाज रुका”