
आधी रात तक एमएम हॉस्पिटल के सामने लाश रखकर किया जाम, टली बड़ी घटना
शिवपुरी में डॉक्टर लॉबी हावी, मरीज की मौत का कारण बने डॉक्टर को बचाने होने लगे एकजुट
शिवपुरी। डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है, और शिवपुरी में यह भगवान हाथ में बेसबॉल का डंडा लेकर मरीज व उनके परिजनों को पीट रहे हैं। बीती रात शिवपुरी शहर में कलेक्ट्रेट के पास एमएम हॉस्पिटल में हुए घटनाक्रम के वीडियो में ऐसा नजारा शहर की जनता ने देखा। शहर में डॉक्टर लॉबी कुछ इस कदर हावी है कि रात के घटनाक्रम को झुठलाने के लिए अब शहर के निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालक एकजुट होने लगे हैं, और कुछ खबरनवीसों ने उनकी मदद भी शुरू कर दी। बड़ा सवाल यह है कि क्या अब पैसा इतना महत्वपूर्ण हो गया है, कि यदि डॉक्टर को पैसा नहीं मिलेगा, तो वो मरीज को उस मुहाने पर पहुंचा देगा, जहां उसकी जान चली जाए।
कबाड़े का काम करके बमुश्किल अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अशोक खटीक, मंगलवार को बाइक की टक्कर से घायल होने के बाद एमएम हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए उनके परिजन शाम को लेकर पहुंचे। परिजनों के मुताबिक घायल अशोक को अस्पताल में बोतल लगाने के साथ ही डॉक्टर ने 40 हजार का बिल बनाने के साथ ही राशि जमा करने का दवाब बनाया। परिजन का कहना है कि कुछ राशि तो जमा कर दी थी, तथा शेष राशि की व्यवस्था करने की बात कही। बस इसी बात पर मामला ऐसा बिगड़ा कि अस्पताल स्टाफ ने स्ट्रेचर पर लेटे अशोक को बाहर करके परिजनों की मारपीट शुरू कर दी।
यह तो शुक्र है कि वहां पर कुछ ख़बरनवीस थे, जिन्होंने इस घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया, जिसके चलते अस्पताल प्रबंधन का मरीज और उसके परिजनों के साथ किया गया व्यवहार भी शहर ने देख लिया। पैसों के लिए अस्पताल प्रबंधन के इस दुर्व्यवहार के बीच घायल अशोक ने दम तोड़ दिया। एक घायल की इस मौत का जिम्मेदार कौन है..??।
भीड़ को पुलिस ने संभाला
मृतक अशोक खटीक के शव को स्ट्रेचर पर रखकर परिजनों ने पोहरी रोड पर एमएम हॉस्पिटल ले सामने चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी वहां इकट्ठी हो गई। मौके पर पहुंचे कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि हम एफआईआर दर्ज कराएंगे। रात 12.30 बजे तक समझाने का प्रयास जारी रहा, इसके बाद शव को पीएम के लिए एंबुलेंस से ले गए। इस दौरान अशोक के परिजनों के साथ मारपीट करने वाले अस्पताल स्टाफ के लोग पीछे के रास्ते से भाग गए।
होने लगी ज्ञापन की तैयारी
शिवपुरी में स्वास्थ्य के नाम पर सेवा भावना को खूंटी पर टांग कर माल समेट रहा निजी अस्पतालों का मैनेजमेंट अब एमएम हॉस्पिटल में हुए घटनाक्रम को झुठलाने एवं अस्पताल प्रबंधन को बचाने के लिए ज्ञापन की तैयारियों में जुट गया। सच को झूठ साबित करने में जुटा यह संगठित रैकेट सक्रिय हो गया। हालांकि कोतवाली पुलिस ने एमएम के संचालक डॉ. आरपी सिंह सहित अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। चूंकि जिन धाराओं। में मामला दर्ज किया गया, उसने 7 साल से अधिक सजा नहीं है, इसलिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी।
