
शिवपुरी। जिले के पिछोर-चंदरी रोड पर नया चौराहा स्थित बुधना नदी में बुधवार को एक युवक की लाश मिली। मृतक की उम्र 25 से 27 वर्ष है, तथा पानी में एक दिन पुरानी बताई जा रही है।
बुधना नदी में लाश की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकलवाया। शव को देखने पर उसके हाथ पर बीबी गुदा हुआ है। जबकि उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं मिला, जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही इस केस की गुत्थी सुलझ पाएगी। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों में भी फोटो भेज दिए, ताकि उसकी पहचान हो सके।
