
बीच बचाव करना पड़ा महंगा, पहुंचे अस्पताल, घटना सीसीटीवी में कैद
शिवपुरी। शहर के वार्ड क्रमांक 2 खुडा क्षेत्र में वींटीपी स्कूल के सामने बीती रात दो लोगों में विवाद हो गया। जिसमें बीच-बचाव करने गए दो युवकों की भी हमलावरों ने उनको भी बुरी तरह पीट दिया। मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रिकॉर्डिंग के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
हुआ यह कि नितिन परिहार नशे की हालत में हेमंत जाटव को गालियां दे रहा था। विरोध करने पर नितिन ने अपने दोस्तो जतिन परिहार, लोकेंद्र शाक्य, अनिकेत रावत और प्रदीप रावत को बुला लिया। उक्त लोगों ने हेमंत की मारपीट शुरू कर दी, इसी बीच हेमंत के दोस्त हेमंत गोस्वामी और प्रदीप परिहार बीच बचाव करने आ गए। हमलावरों ने इन दोनों दोस्तों को भी बुरी तरह धुन डाला। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली पुलिस ने हमला करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
मारपीट की घटना कैमरे में कैद
1 thought on “बीच बचाव करना पड़ा महंगा, पहुंचे अस्पताल, घटना सीसीटीवी में कैद”