September 30, 2025
img_20250226_2109157041781697734433185.jpg

ऊर्जा मंत्री के प्रभार वाले जिले में बिजली संकट से परेशान लोग जान देने पर उतारू
शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील के ग्राम साखनौर में बिजली ना होने से परेशान किसानों ने बिजली कंपनी के दफ्तर में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं, एक परेशान किसान ने अपने गले में फांसी का फंदा तक लगा लिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के प्रभार वाले शिवपुरी जिले में बिजली संकट के चलते किसान जान देने पर उतारू हैं।
कोलारस के साखनौर गांव में पिछले कई दिनों से बिजली न होने से किसानों की फसल सूखने की कगार पर आ गई। बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि विद्युत डीपी पर बिल बकाया होने से बिजली सप्लाई बंद की है। जबकि किसानों का कहना है कि जिन पर बिल बकाया।है, उनकी बिजली काटो, पूरे गांव के।किसानों की फसल क्यों सुखा रहे हो।
बिजली न मिलने से नाराज किसानों ने आज बिजली कंपनी के दफ्तर में पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कृषक विनोद दांगी ने तो अपने गले में फांसी का फंदा भी डाल लिया, जिसे बिजली कंपनी के कर्मचारियों व दूसरे किसानों ने ऐसा करने से रोका। किसान विनोद का कहना है कि हमारे गांव में 8 दिन से बिजली सप्लाई न होने से हमारी गेहूं की फसल सूखने की कगार पर आ गई है। जब हमारी फसल ही खत्म हो जायेगी तो हम जिंदा रहकर क्या करेंगे।
सुमित झा सुपरवाइजर का कहना है कि।गांव की विद्युत डीपी पर 5-6 लाख रुपए का बिजली बिल।बकाया है।

बिजली कंपनी के दफ्तर में फांसी का फंदा लगाए कृषक विनोद दांगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page