September 30, 2025
img_20250404_2051079213860799718166804.jpg

केलधार गांव में खेत में भड़की आग की लपटें हवा के साथ बढ़ती गई, चिल्लाते रहे किसान
शिवपुरी। जिले के कोलारस क्षेत्र के केलधार गांव में रहने वाले रघुवीर सिंह सरदार एवं भैयालाल धाकड़ के खेत न केवल आसपास हैं, बल्कि उनमें खड़ी गेहूं की फसल पक कर तैयार होकर पूरी तरह से सूखी थी।
शुक्रवार की दोपहर फसल के ऊपर से निकले बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी, खेत में खड़े सूखे गेहूं पर जा गिरी। गेहूं पर गिरी चिंगारी ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया और एक साथ पूरा खेत आग की लपटों में तब्दील हो गया। आग की लपटों के बीच स्थानीय कृषकों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, तथा इस आगजनी में रघुवीर सिंह की 15 बीघा और भैयालाल की 10 बीघा फसल खाक हो गई। इसमें किसानों को 5 लाख का नुकसान हो गया। पीड़ित किसानों ने नुकसान का सर्वे करके मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page