
जा रहे थे दुल्हन की विदाई कराके, पहुंच गए अस्पताल, बारात मुरैना से ठकुरपुरा आई थी
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम रामखेड़ी गांव के पास सोमवार की सुबह बारातियों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में 20 बाराती घायल हो गए, जिसमें से 10 की हालत गंभीर है। महत्वपूर्ण बात यह है कि दुल्हन की विदाई कराके खुशी-खुशी वापस मुरैना जा रहे बाराती अस्पताल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर से विनोद पुत्र लोटन आदिवासी की बारात शिवपुरी के ठाकुरपुरा में आई थी। बीती रात शादी होने के बाद सोमवार की सुबह बराती दुल्हन की विदाई कराने के साथ ही पिकअप वाहन से अपने घर वापस जा रहे थे। सिरसौद के ग्राम रामखेड़ी के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटते ही बारातियों में चीख पुकार मच ही, तथा उसमें सवार लोग घायल होकर इधर-उधर बिखर गए। जो बाराती सुरक्षित बचे , वो घायलों को गोद में लेकर उनके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों से निकल रहे खून को रोकने का प्रयास के रहे थे। इस हादसे में बड़ी के साथ मासूम बच्चे भी जख्मी हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 10 बारातियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जो बाराती ख़ुशी खुशी घर लौट रहे थे, अब उनके।परिजन चिंतित हैं, क्योंकि घायलों की हालत नाजुक।है।
