November 15, 2025
img-20250611-wa00132513532472502843746.jpg

नपाध्यक्ष को हटाओ, वरना हमारा इस्तीफा करो स्वीकार, अन्य पार्षदों का इंतजार
शिवपुरी नगरपालिका अध्यक्ष को कुर्सी से हटाए जाने के लिए 39 में से 20 पार्षदों ने बुधवार को करेरा में बाबा का बगीचा में एक कसम खाई। जिसमें उनकी मांग है कि अध्यक्ष को हटाओ, या फिर हमारा इस्तीफा स्वीकार करो। इस शपथ में कांग्रेस के अलावा सत्ताधारी दल के पार्षद भी शामिल हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि करेरा का बाबा का बगीचा सिद्ध स्थल बताया जाता है, जहां झूठी कसम खाने वालों को विपरीत परिणाम भी भुगतने होते हैं।
गौरतलब है कि शिवपुरी नगरपालिका में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा, तथा असुनवाई से परेशान होकर पार्षद अब अपने पद से इस्तीफा देने की तैयारी में हैं, क्योंकि वार्ड की जनता तो उनके ही कपड़े फाड़ रही है। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज 20 पार्षद करेरा पहुंचे और बाबा का बाग बगीचा में एक राय होकर सामूहिक शपथ खाई। जिसमें उनका कहना है कि नपाध्यक्ष को बदला जाए, या फिर हमारा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। चूंकि 39 में से 20 पार्षद, पहले ही बहुमत में हैं, लेकिन वो अभी यह इंतजार कर रहे हैं, कि अन्य पीड़ित पार्षद भी यदि इसमें जुड़ जाते हैं, तो परिषद के निर्णय का असर अधिक होगा।
पार्षदों की बैठक में शामिल कांग्रेस पार्षद संजय गुप्ता ने बताया कि अभी तो हम 20 पार्षदों ने शपथ खाई है। अब पार्टी नेताओं से भी चर्चा करने के साथ ही यह इंतजार कर रहे हैं, कि यदि और भी पार्षद वर्तमान हालातों और नपाध्यक्ष की अनदेखी से पीड़ित हैं, तो वो भी हमारे साथ इस मुहिम में शामिल हो सकते हैं। इनमें कुछ महिला पार्षदों के पति भी शामिल रहे, तथा उनका तो यहां तक कहना है कि 3 साल का कार्यकाल बहुत कष्ट में गुजरा, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। ज्ञात रहे कि पहले नपाध्यक्ष को हटाने के लिए 2 वर्ष का कार्यकाल निर्धारित था, जिसे बढ़ाकर 3 साल कर दिया है। अब देखना यह है कि सिद्ध स्थल पर खाई गई शपथ में शामिल पार्षदों की लड़ाई अपने अंजाम तक पहुंचती है, या फिर कोई पेंच फंसेगा..??

करैरा के बाबा का बगीचा में एकजुट हुए शिवपुरी परिषद के पार्षद, जिन्होंने खाई कसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page