शिवपुरी। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई। जिसमें एक महिला की बाइक से गिरने से, वहीं ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि जहर खाकर भर्ती हुए युवक ने दम तोड़ दिया।
रविवार की शाम सिरसौद चंदेरी मार्ग पर एक ब्रेकर से निकलते समय बाइक पर सवार 40 वर्षीय महिला आशिया बी, गंभीर रूप से घायल हो गई।महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला चंदेरी की रहने वाली थी, और अपने बेटे के साथ बाइक से करेरा एक रिश्तेदारी में जा रहीं थी।
दूसरी घटना अमोला थाना क्षेत्र के अमोलपठा- राजगढ़ रोड पर रविवार की देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे डीजे में टक्कर मार दी, जिसमें भौंती के नयाखेड़ा गांव के 4 लोग घायल हो गए। जिसमें शामिल जयदीप वंशकार (30) गंभीर घायल होने पर जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां रात में उपचार के दौरान मौत हो गई।
तीसरी जान जहर खाने से चली गई। जिसमें सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम ग्वालीपुरा के रहने वाले 20 वर्षीय अर्जुन आदिवासी ने उस समय जहर खा लिया था, जब परिवारजन शादी में गए थे। अर्जुन का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था, जहां सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया।