शिवपुरी जिले के शाखनौर गांव में रहने वाली पिंकी उर्फ प्रेमवती आदिवासी (20) ने अपने मायके झालवासा में सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। मृतिका के जेठ का शव परिछा गांव के पास तालाब किनारे पेड़ पर लटका मिला। पुलिस अब जांच में जुट गई।
पिकी उर्फ प्रेमवती आदिवासी पत्नी वीरसिंह यादव निवासी साखनौर का अपने पति वीरसिंह से विवाद होने के बाद पिंकी नाराज होकर अपने मायके झलवासा आ गई थी। सोमवार को पिंकी का पति वीरसिंह एवं जेठ पूरन उसे लेने के लिए मायके गए। वहां पर विवाद होने के बाद पिंकी ने सोमवार को सल्फास खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे मंगलवार को मेडिकल कॉलेज रेफर किया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
उधर जेठ का।लटका मिला शव
मंगलवार को पिंकी की मेडिकल कॉलेज में मौत होने के बाद उसका जेठ पूरन अपनी बाइक से।अकेला निकला और उसका शव परिछा गांव में।तालाब किनारे पेड़ पर लटका मिला। इधर बहू की मौत और जेठ के लटके मिले शव ने पुलिस ने जांच शुरू कर दी।