
शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम साखनौर में बीती रात चोरों ने एक फार्म हाउस का ताला तोड़ने के साथ ही दीवार तोड़कर पानी का।सामान चोरी कर लिया। चोरी वह समान की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
ग्राम साखनौर में रहने वाले नरेंद्र सिंह के फार्म हाउस पर फसलों को पानी देने के लिए सामान। फार्म हाउस में रखा हुआ था। बीती रात नरेंद्र सिंह जब फार्म हाउस से अपने घर चले गए, तब रात में चोरों ने गेट के ताले तोड़कर प्रवेश किया, और सामान उठाने के लिए फार्म हाउस की दीवार तोड़ दी। चोर इस फॉर्म हाउस से 3 पनडुब्बी मोटर, एक समर बोर मोटर, 1 हजार फीट बिजली केबल, 15 पाइप समेट ले गए। बुधवार की सुबह जब नरेंद्र सिंह ने देखा तो गेट का ताला और दीवार टूटी देखकर समझ गए कि चोर अपना काम कर गए। कृषि कार्य में फसलों को पानी देने के लिए उक्त सामग्री महत्वपूर्ण होती है, जिसे चोर ले गए।
