September 30, 2025
img_20250609_1925041970348297795561518.jpg

शिवपुरी। जिले के अंचल।में लगभग हर दिन ही चोरी की वारदात हो रही है। बीती रात तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघारपुर में चोरों ने लाखों रुपए के जेवर सहित नगदी और बाइक चोरी कर ली।
ज्ञात रहे कि पिछले तीन दिन से हर रोज अंचल में कोई न कोई बड़ी चोरी हो रही है। बीती रात चोरों ने तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघारपुर में रहने वाले रामप्रसाद धाकड़ ने बताया कि परिवार के लोग बीते 7 जून को एक शादी समारोह में गए हुए थे। बीती रात घर की छत पर रामप्रसाद का बेटा हरिओम सोया था, जबकि घर में नातिन लक्ष्मी और बहू मोनिका सोए थे। सोमवार की सुबह 5 बजे जब हरिओम छत से ऊतक नीचे आया तो घर के ताले टूटे हुए तथा सामान बिखरा पड़ा था। इस घर से चोर सोने का हार, दो मंगलसूत्र, चार चूड़ियां, बाजूबंद, नथ, बेंदा, दो अंगूठिया, चांदी की करधौमी, दो जोड़ी पायलें एवं डेढ़ लाख रुपए नगद समेत ले गए। इतना ही नहीं, चोर पड़ोस में रहने वाले अवधेश धाकड़ की बाइक भी चोरी कर।ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की पतारसी शुरू कर दी है।
ज्ञात रहे कि पिछले तीन दिनों में यहां तीसरी बड़ी चोरी है। इससे पहले पिछोर और खनियाधाना में भी लाखों की चोरी हो चुकी है। इन दिनों में जब किसान के पास फसल बेचकर पैसा आया, तो उधर चोर भी सक्रिय हो गए। पहले तो चोर सूना घर देखकर घुसते थे, लेकिन अब तो परिजनों के घर में रहते हुए भी चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

चोरी के बाद घर में बिखरा सामान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page